बिग बॉस 19: चाहत पांडे का तान्या मित्तल पर तीखा तंज, ‘1 लाख झूठे मरे होंगे तब पैदा हुईं’
मुंबई, 14 अक्टूबर 2025: बिग बॉस 19 का घर ड्रामा से भरा पड़ा है, लेकिन बाहर भी हलचल मची हुई। एक्स कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने तान्या मित्तल की ‘बड़ी-बड़ी बातों’ पर चुटकी ली, उन्हें ‘सिर से पैर तक झूठी’ करार दिया। तान्या के आलीशान घर देखने की इच्छा जताते हुए चाहत ने कहा—’1 लाख झूठे मरे होंगे तब तान्या पैदा हुईं।’ मालती चाहर के बाद अब चाहत का हमला तान्या की रईसी झाड़ने वाली स्टोरी पर। क्या ये बिग बॉस की पुरानी दुश्मनी है या नई? तान्या के दावों की सच्चाई पर सवाल उठे, फैंस डिवाइड। पूरी जंग आगे…
चाहत का तंज: ‘झूठी तान्या का घर देखना चाहती हूं, सेवन स्टार सस्ते लगें कैसे?
‘बिग बॉस 11 फेम चाहत पांडे ने ‘टेली मसाला’ को इंटरव्यू में तान्या पर जमकर भड़ास निकाली। बोलीं, ‘तान्या को देखकर नफरत होती है। सिर से पैर तक झूठ। शुरुआत में मजेदार लगती थीं, लेकिन अब चिढ़। मुझे तो लगता है, 1 लाख झूठे मरे होंगे तब तान्या पैदा हुईं।’ चाहत ने तान्या के आलीशान घर पर तंज कसा, ‘मैं एक्साइटेड हूं उनका घर देखने को। प्लीज बाहर आकर इनवाइट करो, वरना खुद आ जाऊंगी। बाहर लाखों लोग हैं जो देखना चाहते। सबको दिखाऊंगी।’ फिर जोड़ा, ‘देखना चाहती हूं, सेवन और फाइव स्टार उनके घर के सामने कैसे सस्ते लगते हैं।’ चाहत की ये बातें तान्या के दावों—आगरा कॉफी, लंदन बिस्किट, दुबई बकलावा—पर सीधी चोट। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैंस हंसते-रोते कमेंट्स। चाहत ने कहा, तान्या की स्टोरी ‘झूठ का पुलिंदा’।
तान्या की ‘रईसी’ स्टोरी: आगरा कॉफी से दुबई बकलावा, ट्रोल्स का शिकार
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में एंट्री से ही अपनी ‘लक्जरी लाइफ’ के दावों से छाईं। नीलम से बात में बोलीं, ‘कॉफी पीने आगरा जाती हूं, दिल्ली होटल की दाल खाती। बिस्किट लंदन से, बकलावा दुबई से।’ घर में 20+ नौकर, बॉडीगार्ड्स, कारों का जखीरा—ये सब सुनाकर तान्या ने घरवालों को हैरान किया। लेकिन बाहर ट्रोल्स ने उन्हें ‘ओवरएक्टिंग’ कहा। मालती चाहर ने वाइल्डकार्ड एंट्री पर तान्या के दावों को ‘बकवास’ बताया। चाहत का तंज उसी कड़ी का—’झूठी, नफरत।’ तान्या ने अब तक रिएक्ट नहीं किया, लेकिन फैंस डिबेट में—कुछ सपोर्ट, कुछ मीम्स। बिग बॉस हाउस में ये दावे एंटरटेनमेंट, लेकिन बाहर सवाल: सच्चाई या शो का ड्रामा?
बिग बॉस 19 का ड्रामा: चाहत-तान्या की पुरानी दुश्मनी?
फैंस की हलचलचाहत पांडे (बिग बॉस 11) ने तान्या पर हमला जारी रखा, जो शो की पुरानी कंटेस्टेंट्स की परंपरा। सलमान खान ने तान्या को ‘ओवरकॉन्फिडेंट’ कहा, लेकिन वो नहीं मानीं। चाहत ने जोड़ा, ‘उन्हें देखकर चिढ़।’ सोशल मीडिया पर #TanyaLiar ट्रेंडिंग, मीम्स वायरल। फैंस कह रहे—’चाहत सही, तान्या का घर तो दिखाओ!’ लेकिन कुछ तान्या को सपोर्ट: ‘शो का पार्ट।’ बिग बॉस 19 में मालती की एंट्री ने तान्या को टारगेट बनाया, अब बाहर चाहत। क्या ये तान्या को तोड़ देगा? शो 6 अक्टूबर से, लेकिन ड्रामा बाहर तक। अगला एपिसोड रविवार—क्या तान्या रिएक्ट करेंगी?
