किसान सभा का सम्मेलन संपन्न ,संघर्ष का लिया गया निर्णय

अखिल भारतीय किसान महासभा का सम्मेलन अकबरपुर प्रखंड के सपैया में रविवार को संपन्न हुई।
सम्मेलन शुरू करने के पूर्व झंडोतोलन धनी मांझी ने किया ।शहीद वेदी पर पुष्पांजली कर शहीद साथियों के प्रति एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई।तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल में क्रमशः श्रीकांत महतो धनी माझी व मीना राम ने संयुक्त रूप से सम्मेलन को आगे बढाया।
सम्मेलन का उदघाटन खेग्रामस जिला सचिव काॅ. अजीत कुमार मेहता ने की , संबोधित करते हुए उन्होने कहा सामंती सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ किसान मजदूरों को कंधा से कंधा मिलाकर गांव से खदेङना होगा , और गांव -गांव में अभियान चलाकर किसान मजदूरों की कमिटी गठन कर फासीवादी ताकतों को उखाङ फेंकना यह सम्मेलन का प्रमुख कार्यभार है , यह सम्मेलन से तमाम किस्म के अन्याय जुल्म व सामंती जुल्म के खिलाफ हमेशा लामबंद करने में लगेगें।
उन्होने कहा जमींदारों के खिलाफ लङकर यहा गांव मिशाल कायम किया है , तो दूसरे तरफ कुछ छुट भैया गरीबों से जमीन छीनने की साजिश करते है उनको मूंह तोङ जबाव यहा सम्मेलन से देगी , इस मसले पर सामंत -पुलिस गुंडा गठजोङ को ध्वस्त करेगी।
सम्मेलन के पर्वेक्षक काॅ. जगदीश प्रसाद के पर्यवेक्षकी में 7 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष मीना राम व सचिव काॅ. श्रीकांत महतो के अलावे गिरीजा देवी ,गजाधर मांझी प्रमुख नेताओं को कमिटी में रखा गया , गांव ,गांव से उठो गान के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की गई।
