स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा सुदृढ करने बी.डी.डी.एस. टीम कर रही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की चेकिंग

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को ध्यान मे रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए बी.डी.डी.एस. टीम भीडभाड वाले स्थान, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग कर रही है ।
आदेश के परिपालन मे बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा सोमवार को भी फर डॉग के साथ उच्च न्यायालय परिसर, पुलिस परेड ग्राउंड, शासकीय कार्यालय, एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थालों की चेकिंग जारी रही । इसके साथ ही शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, रैन बसेरा, डेरे एवं किरायेदारों की चैकिंग की जा रही है। यह कार्यवाही निरंतर 15 अगस्त तक जारी रहेगी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें, ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।
