कोहरे को ढाल बनाकर सक्रिय हुआ तस्कर, सीमा पर पकड़े गए बांग्लादेशी युवक

उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे पूरा जिला घने कोहरे की चादर में ढक गया है। इसी मौके का फायदा उठाकर तस्कर सक्रिय हो गए है।
हल्दीबाड़ी ब्लॉक के डांगापाड़ा इलाके में शनिवार देर रात ग्रामीणों ने एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर को पकड़ा है। जो कोहरे के आड़ में मवेशी को बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था। बाद में मेखलीगंज थाना को सौंपा दिया गया। इधर, रविवार को मेखलीगंज थाना के तरफ से बताया गया कि ग्रामीणों ने एक मवेशी तस्कर को पकड़ कर थाने को सौंपा है। गिरफ्तार शख्स का नाम नूर नबी (37) है। वह बांग्लादेश के डोमर थाना क्षेत्र के गोसाईगंज आदर्श गांव का निवासी है। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
