• October 18, 2025

हर्षवर्धन बने हेड ब्वाय, वैष्णवी सिंह बनीं हेड गर्ल

 हर्षवर्धन बने हेड ब्वाय, वैष्णवी सिंह बनीं हेड गर्ल

सनबीम स्कूल अगरसंडा में सोमवार को सत्र 2023-24 के 28 सदस्यों की छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें हर्षवर्धन यादव को हेड ब्वाय व वैष्णवी सिंह को हेड गर्ल चुना गया। विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने बैज पहनाकर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

छात्र परिषद में जहां कक्षा बारह ए के हर्षवर्धन यादव को हेड बॉय तथा कक्षा बारह बी की वैष्णवी सिंह को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। वहीं, हेड प्रीफेक्ट, वाइस हेड प्रीफेक्ट, स्पोर्टस कप्तान, उपकप्तान, कल्चरल हेड, वाइस हेड, हेल्थ एंड हाइजीन इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर हाउस कैप्टन व अनुशासन प्रबंधन आदि पदों के लिए भी कक्षा नवम से कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों को चुना गया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सनबीम विद्यालय में परिषद गठन के साथ ही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,गणित व भाषा के लिए चार सदस्यीय विद्यार्थी क्लब का भी गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पद बनाए गए।

इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों को भी विद्यालय के प्रशासक संतोष चतुर्वेदी व हेड मिस्ट्रेस सहर बानो द्वारा बैज पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया। विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद की गरिमा के निर्वहन के बारे में बताया।

श्री सिंह ने कहा कि आज के तकनीकी युग में विद्यार्थी बहुत तेजी से सोशल मीडिया की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उसके दुष्परिणामों के शिकार हो रहे हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने हित और अहित के विषय में अत्यंत सजग रहने की आवश्यकता है।

प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें पद की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की सीख दी। वरिष्ठ समन्वयक पंकज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *