• October 22, 2025

खनिज निगम के बड़ा बाबू ने की खुदकुशी

 खनिज निगम के बड़ा बाबू ने की खुदकुशी

बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड के आरजे अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही घर में बुधवार को खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान ज्योति प्रकाश के रूप में हुई है। ज्योति प्रकाश (46) नेपाल हाउस स्थित झारखंड खनिज निगम में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार ज्योति प्रकाश बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित आरजे अपार्टमेंट में सपरिवार रहते थे। मंगलवार की रात ज्योति प्रकाश खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। बुधवार को लेट तक नहीं उठने पर मृतक की पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया। फिर लोगों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उनका शव फंदे से लटक रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *