• December 26, 2025

आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के अध्यक्ष बने नील कमल राय

 आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के अध्यक्ष बने नील कमल राय

आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत ने आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट का अध्यक्ष नील कमल राय को मनोनित किया है।

यह सूचना नील कमल राय को ईमेल के माध्यम से दिया गया है। डॉक्टर अच्युत सामंत ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से नील कमल राय ने संयोजक के रूप में बिहार यूनिट के लिए सराहनीय कार्य किया है। आर्ट ऑफ गिविंग के जीवन का दर्शन जो प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। उसको बिहार में जन जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। अब उनको और अतिरिक्त जिम्मेवारी देते हुए आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया है। ‌

नील कमल राय ने बताया कि मानवता के मसीहा के रूप में देश के गरीब, लाचार, बीमार आदिवासियों की सेवा और उनके उत्थान के लिए जो कार्य डॉक्टर अच्युत सामंत ने किया है। उनसे प्रेरित होकर ही मैंने भी समाज और देश की सेवा में के लिए प्रयासरत हूं। डॉक्टर अच्युत सामंत ने बताया की नील कमल राय को निर्देश दिया गया है की पूर्व में जो भी लोग आर्ट ऑफ गिविंग से बिहार के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर रहे हैं। उनको जिला कोऑर्डिनेटर, सहायक जिला कोऑर्डिनेटर एवम सिटी कोऑर्डिनेटर बना कर अधिक से अधिक लोगों को आर्ट ऑफ गिविंग मुहिम से जोड़ने का कार्य करें।

इस वर्ष का थीम भी है आर्ट ऑफ गिविंग का लेट्स आर्ट ऑफ गिविंग यानी आए और आर्ट ऑफ गिविंग से जुड़ें। इसी के तहत बिहार यूनिट ने यह संकल्प की 10 हजार लोगों को आर्ट ऑफ गिविंग से जोड़ा जाए। अभी तक बिहार के विभिन्न जिलों के 5 हजार लोगों को जोड़ने का कार्य कर लिया गया है। आदर्श आचार संहिता के चलते इस वर्ष विश्व आर्ट ऑफ गिविंग दिवस 17 जून को मनाने का निर्णय लिया गया है। नील कमल राय को आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के अध्यक्ष बनने पर संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत, डॉक्टर गगनेंदु दास, अजय राय, निखिल सिंह, मोहम्मद नसर आलम समेत अनेक खेल एवम सामाजिक संगठनों ने बधाई दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *