आपदा मित्रों ने नदी से निकाला डूबे युवक का शव

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोकरा नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव शनिवार को कड़ी मशक्त के बाद आपदा मित्रों ने बरामद कर लिया है।
बीते शुक्रवार सुबह जगदीशपुर के कोकरी नदी में पुल से छलांग लगाकर युवक ने खुदकुशी कर लिया था। जिसका शव शुक्रवार को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। शव का तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम टीम पहुंची थी ।लेकिन दिन भर के मशक्त के बाद भी शव का तलाश नहीं कर पाया था। शनिवार सुबह आपदा मित्र के टीम शव का तलाश के लिए नदी में उतरे और करीब 4 घंटे के मशक्कत के बाद कोकरा नदी के रेलवे पुल के पास स शव को बरामद किया।
अंचल अधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को भी बुला रखा था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले आपदा मित्र के टीम ने शव को तलाश लिया। आपदा मित्र के टीम में अमित कुमार, रूपेश कुमार, संजीव कुमार, तुलसी यादव, मोहम्मद मुस्तकीम, आशीष रंजन, सुशील यादव, नीतिश कुमार, रामदेव कुमार, सनोज पासवान, बाबूलाल साह, नेमानी यादव, दिलीप यादव शामिल थे। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।
जगदीशपुर निवासी रविकांत पंजियारा के 22 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार ने शुक्रवार सुबह कोकर नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
