एक रुपये की वसूली के लिए किसान को बिजली कंपनी का नोटिस

अमरेली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बिजली कंपनी ने अपनी एक रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए किसान को नोटिस भेजा है। मजे की बात है कि इस नोटिस में 5 रुपये का टिकट लगाया गया है। साथ ही किसान को लोक अदालत में उपस्थित होने का फरमान भी दिया गया है। मामले में ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने जांच का आदेश दिया है।
अमरेली जिले के नाना कुंकावाव गांव के एक किसान को पश्चिम गुजरात बिजली कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) ने एक रुपये वसूली के लिए नोटिस दिया है। करीब 7 साल पहले किसान ने अपना बिजली कनेक्शन रद्द करवाया था। इसमें एक रुपये का बकाया रह गया था। 7 साल बाद इस बकाया राशि की वसूली करने के लिए पीजीवीसीएल ने किसान को नोटिस जारी किया है। साथ ही उसे लोक अदालत में हाजिर होने को कहा है।
मामले की जानकारी होने पर ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह एक रुपये के टोकन के लिए नोटिस नहीं निकाला जाता है। मंत्री ने कहा कि मामले की जांच कर जानकारी दी जाएगी।
