• December 23, 2024

बिहार में आज अमित शाह दो और जेपी नड्डा तीन चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

 बिहार में आज अमित शाह दो और जेपी नड्डा तीन चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद एनडीए ने अब सातवें चरण में अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा काराकाट, आरा और नालंदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12:30 बजे काराकट लोकसभा क्षेत्र में आने वाले औरंगाबाद में स्थित नीमा स्पोटर्स ग्रांड में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह सासाराम के लिए रवाना हो जायेंगे। सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कैमूर जिले में जगजीवन स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की जहानाबाद, आरा और नालंदा में चुनावी सभा होगी। जगत प्रकाश नड्डा 12:15 बजे जहानाबाद, भोजपुर के आरा में दो बजे और नालंदा जिला के बिहारशरीफ में 4:10 में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *