अहमदनगर में कार-कंटेनर की टक्कर में 3 लोगों की मौत

अहमदनगर जिले के कोपरगांव स्थित ढोटर गांव के पास बीती रात कंटेनर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें कोपरगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोपरगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संदीप कोली के अनुसार जालना जिला निवासी राहुल राजभोज शुक्रवार रात अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी की ओर कार से जा रहे थे। अचानक कोपरगांव में ढोटर गांव के पास सड़क पर पार्क किए गए कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। इस घटना में राहुल राजभोज, उमेश उगले, भाऊसाहेब पैथेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
