अग्रवाल समाज ने मनाया महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती,निकली शोभायात्रा
फारबिसगंज के श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में सोमवार को अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती मनाई गई।
महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ किया गया। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल एवं अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुलोचना धनावत की अगुवाई में पंडित नारायण शर्मा ने मंत्रोचार के साथ पूजन करवाई।
इसके उपरांत शहर में एक भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगहों पर अलग अलग सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया गया एवं यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच फल, जूस एवं अन्य समानों का वितरण किया गया।
इसके उपरांत अग्र समाज के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मंच पर अग्रवाल महसभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, निर्मल भूपाल, सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुलोचना धनावत, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सीए निशांत गोयल मौजूद रहे एवं सभी ने महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ करते हुए उनके द्वारा सिखाए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया।





