तीन लोगों की हत्या के बाद परिजनों ने रोड किया जाम

दमोह, 25 जून । दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले बांसा तारखेडा में हुए तिहरे हत्याकांड के मामले को लेकर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मृतकों के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया।
दमोह सागर भोपाल मार्ग पर स्थित बांतारखेडा में हुए हत्याकांड के आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर परिजन सड़क मार्ग जाम किए हुए हैं। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम 24 जून की शाम को करने के बाद पुलिस ने शवों को जिला चिकित्सालय में स्थित शवगृह में रखवा दिया था। 25 जून को जैसे ही पुलिस की अभिरक्षा में शव अंतिम संस्कार के लिए रवाना किए गए उसके पूर्व ही परिजनों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
ज्ञात हो कि एक होमगार्ड उसके पुत्र सहित भतीजे की गोली मारकर एवं धारदार हथियार से 24 जून को प्रातः कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद बताया जा रहा था और लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ मामले की जांच में लगी हुई है। घटनाक्रम में एक कॉलोनाइजर का नाम सामने आने के कारण मामला एक अलग दिशा में जाता दिखाई दे रहा था। एक महत्वपूर्ण कॉलोनाइजर और उसके ड्राइवर तथा मृतक तथा उसके साथियों के साथ विवाद का मामला सामने आया था जिस पर दोनों के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज भी कर लिया था। एक आवेदन पत्र इस समय जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मृतक के द्वारा अपनी हत्या की आशंका पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताई गई है।
सूत्र बताते हैं कॉलोनाइजर को पुलिस ने रात में अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की है। वहीं परिजनों को समझने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं पुलिस के अधिकारी लगे हुए हैं। परिजन कलेक्टर को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
