• December 27, 2025

शादी के बाद पति निकला नपुंसक, मुकदजा दर्ज

 शादी के बाद पति निकला नपुंसक, मुकदजा दर्ज

शादी के बाद शारीरिक संबंध न बनाए जाने पर युवती ने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत ने युवक को शारीरिक क्षमता साबित करने के लिए एक और मौका दिया। दूसरी बार भी युवक शारीरिक क्षमता साबित नहीं कर सका। इस पर युवती ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने पति सहित ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

यूपी के बांदा जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने सीजेएम कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 9 में 2022 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के आधार पर ग्राम चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी सोनू उर्फ अजय पुत्र रामावतार के साथ हुई थी। पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन सुहागरात के दिन ही पति नपुंसक निकला। यह जानकारी होते ही मुझे बड़ी ठेस पहुंची। जब मैंने इस संबंध में पति से बातचीत की तो उसने बताया कि बिना मेरी मर्जी के तुम्हारे साथ शादी कर दी गई है। मैं किसी काम लायक नहीं हूं।

पीड़िता ने बताया कि मैंने इसकी परख अपने प्रयास से भी की थी। यह बात मैंने मायके में आकर अपने परिवार में बताई। तब मेरे माता-पिता ने मुझे ससुराल भेजने से मना कर दिया।

जब यह जानकारी ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने पंचायत बुलाई। 12 अक्टूबर 2022 को हुई पंचायत में पति को शारीरिक क्षमता साबित करने के लिए एक और मौका दिया गया। शारीरिक क्षमता पर परखने के लिए पति को हमारे घर में ही रोका गया। लेकिन दूसरे प्रयास में भी पति शारीरिक क्षमता साबित करने में नाकाम रहा। इस पर मैंने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और मायके में ही रह रही थी। इधर 3 मार्च 2024 को जब मेरे पिता भाई काम से घर के बाहर गए थे। मैं और मेरी मां घर पर अकेली थी। तभी शाम लगभग 7 बजे पति अजय कुमार उर्फ सोनू व उसका चाचा बाबू तथा सोनू का बहनोई निवासी मऊरानीपुर, तीनों एक साथ चार पहिया वाहन से घर आए और ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं बहनोई ने अकेले में बात करने के बहाने मुझे एकांत में बुलाया। जहां मेरे साथ छेड़खानी करते हुए कहा कि तुम्हारे पति का इलाज चल रहा है। जब तक ठीक नहीं होगा, तब तक मैं तुम्हारा काम चलाऊंगा। इतना कह कर उसने मेरे साथ अश्लील हरकत की। मेरे शोर करने पर मां भी आ गई। तभी पति ने मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की कोशिश की, लेकिन मां ने पकड़ लिया। तब तीनों लोगों ने मिलकर मुझे अगवा करने की कोशिश की। लेकिन शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग आ गए। जिससे वह मौके से भाग निकले।

युवती की इस तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर पति सहित ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर ससुराली जनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *