5050 दिन बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन के बिना खेला भारत, पिछली बार भी इंग्लैंड में ही हुआ था ऐसा; जानें क्या था नतीजा
भारत बनाम इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट 20 जून 2025 से लीड्स के हेडिंग्ले में है। भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बिना खेलने उतरी, क्योंकि तीनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
ऐसा 5050 दिन बाद हुआ जब भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन में से कोई भी शामिल नहीं है। इससे पहले अगस्त 2011 में ऐसा हुआ था। खास यह है कि भारत का वह टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। आइए जानते हैं कि उस टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमों का कैसा प्रदर्शन रहा था।
