• December 27, 2025

हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी का फूंका पुतला

 हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी का फूंका पुतला

जनपद हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने बांदा कचहरी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी का पुतला फूंक कर विरोध जताया। उनकी मांग है कि हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया जाये। लाठीचार्ज में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाठीचार्ज में घायल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।

जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने पहले, कचहरी परिसर में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी की पुतले को लेकर भ्रमण किया। इसके बाद जनपद न्यायालय गेट के सामने वो पुतला दहन किया।

जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जिस तरह से हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया,उससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। इसके बाद भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी का पुतला फूंका है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से कामकाज ठप रखा।

इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे के अलावा आदित्य कुमार सिंह, राममिलन सिंह पटेल, ब्रम्हानंद पांडेय, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह गौतम, रमेश लखेरा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *