अधिक आयु में नजर में सुधार हेतु अब एडवांस और मॉडर्न मल्टी फोकल लेंस उपलब्ध : नीलेश
सुप्रसिद्ध सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान मुरादाबाद में स्पेशल कॉन्टैक्ट लेंस पर आधारित स्कोप वर्कशॉप का आयोजन रविवार को हुआ। वर्कशॉप में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशी खुराना ने कांफ्रेंस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज के समय में कई मॉडर्न कॉन्टैक्ट लेंस आ चुके हैं, जिनका उपयोग कर कुछ जटिल आंखों की बीमारियों के होने के बावजूद भी बेहतर रोशनी देने में सफलता हासिल हुई है।
वर्कशॉप में इंडियन एसोसिएशन कांटेक्ट लेंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीलेश ने बताया कि मल्टी फोकल लेंस कांटेक्ट लेंस के क्या फायदे हैं। ऐसी मान्यता थी कि 40 साल की उम्र के बाद दूर व पास की नजर में बेहतर सुधार के लिए कांटेक्ट लेंस नहीं लगा सकते। नीलेश द्वारा यह समझाया गया कि अब एडवांस और मॉडर्न मल्टी फोकल लेंस उपलब्ध है। वर्कशॉप में एलवी प्रसाद हैदराबाद से पहुंचीं कॉन्टेक्ट लेंस एक्सपर्ट डॉ. सिम्मी चौधरी ने स्पेशल लेंस के इस्तेमाल यथा आरजीपी कांटेक्ट लेंस की फिटिंग, स्केलरल कांटेक्ट लेंस की फिटिंग और परोज लेंस की जानकारी दी।
बॉश एंड लॉब कंपनी के माध्यम से आए वक्ता खेमराज, पुष्पेंद्र एवं गौरव पांडे ने सभी नेत्र चिकित्सकों को टोरिक लेंस एवं स्क्लेरल लेंस के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी ।
डॉ. आशी खुराना ने कांटेक्ट लेंस के फायदे बताते हुए कहा कि इससे साइड की निगाह बेहतर होती है, लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है, एवं खेल जगत के लोगों के लिए यह एक विशेष प्रकार की सुविधा है जिसमें उन्हें चश्मा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि इन सभी मॉडर्न कॉन्टैक्ट लेंस तकनीक का इस्तेमाल सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान के नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था परंतु हमारे द्वारा यह वर्कशॉप कर मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्र के डॉक्टर को इस विभाग में ट्रेंड करने की पहल की गई है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन मॉडर्न कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल कर सकें।
वर्कशॉप में सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के कॉर्निया विभाग के नेत्र चिकित्सक डॉ अजीत कुमार, डॉ संजय चंदा एवं डॉ मयंक ने कॉन्टैक्ट लेंस की विशेषताएं बताते हुए अपना सेशन दिया एवं उनका इस्तेमाल करने के तरीके बताएं। वर्कशॉप में सूरज चौरसिया ने लाइव कांटेक्ट लेंस लगाकर दिखाए।




