एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी कर ट्रांसफर करवाकर एटीएमो से पैसे निकालने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंक के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में एटीएम बदल कर रुपये निकालने वालो की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर कोतवाल नरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एडीजी पुलिस अपराध शाखा जयपुर के कार्यालय के हेड कांस्टेबल कमल सिंह की सुचना मिली की मनुमार्ग स्थित एटीएमों में से संदिग्ध एटीएम कार्डो के जरीये नकद पैसा निकालते एक लडका एटीएमो में से पैसे निकालने की फिराक में घूम रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस मनु मार्ग पहुंची। पुलिस को एटीएम के पास एक लडका संदिग्ध घुमता हुआ मिला। जिसको डिटेन कर पुछताछ की गई व तलाश ली गई तो उसके पास से अलग अलग बैंक के 26 एटीएम बरामद हुये। संदिग्ध ने बताया कि आम जनता से ठगी कर उसे प्रतिशत के हिसाब से पैसे मिलते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नवीन गोस्वामी निवासी खूंटेटा कला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ करने में लगी है ताकि गैंग को पकड़ा जा सके।
