ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने हाथीघीसा मोड़ पर अभियान चलाकर लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद हसीनुल (35) है। आरोपित प्रधाननगर थाने के सुकांतपल्ली का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसर, बीती रात गुप्त सूचना पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने हाथीघीसा मोड़ पर अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूटी चालक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब स्कूटी चालक की तलाश ली उसके पास से 309 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह सिलीगुड़ी से ब्राउन शुगर लेकर खोरीबाड़ी के पानीटंकी में डिलीवरी करने जा रहे थे। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये है। पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।
