दौसा में पोषाहार बनाते समय हादसा, दो महिला कार्मिक और शिक्षक झुलसा

 दौसा में पोषाहार बनाते समय हादसा, दो महिला कार्मिक और शिक्षक झुलसा

दौसा के सदर थाना क्षेत्र में सराय गांव के सरकारी स्कूल में सोमवार को पोषाहार बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में पोषाहार बना रही दो महिलाएं झुलस गई। वहीं महिलाओं को बचाने पहुंचा पीटीआई भी चपेट में आ गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में दो महिलाएं बच्चों के लिए पोषाहार बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड़ी ली। महिला कार्मिकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर धुआं उठता देख स्कूल के शारीरिक शिक्षक सहित अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। हादसे में कुक कम हेल्पर के काम में लगी प्रेम देवी सैन और प्रेम देवी जायसवाल आग की चपेट में आ गई। दोनों को बचाने पहुंचे स्कूल के शारीरिक शिक्षक फूलचंद बेनीवाल भी झुलस गए। घटनाक्रम के बाद आसपास ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। स्कूल स्टाफ ने आग से झुलसे तीनों कार्मिकों को ग्रामीणों की मदद से भांडारेज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां फिलहाल तीनों का इलाज जारी है। शुरूआती जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण आगजनी का घटना होना बताया जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *