• November 23, 2024

भिवानी में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

 भिवानी में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भिवानी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते सदर थाना भिवानी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपित को रविवार दोपहर को नागरिक अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो को दी शिकायत में गांव सीसर निवासी धर्मबीर ने बताया कि करीब तीन माह पहले उसके भाई के खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म समेत गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में उसके भाई सुधीर को करीब पांच दिन पहले ही सदर थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया था। भाई के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धाराएं कम करने के नाम पर धर्मबीर से राजेंद्र सिंह ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक विजय कुमार की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज विभाग तकनीकी विंग के कार्यकारी अभियंता संभव जैन के साथ नागरिक अस्पताल की पुलिस चौकी के समीप से आरोपित एसआई राजेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी रिश्वत की डिमांड करता है तो टोल फ्री नंबर 1064 के माध्यम से उनकी टीम को सूचित कर सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *