• December 27, 2025

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अब 7 से 10 दिसम्बर को

 अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में अब 7 से 10 दिसम्बर को

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के दिल्ली में आयोजित होने जा रहे 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। यह अब दिल्ली में सात दिसम्बर से 10 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगा।

पहले यह राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवम्बर से तीन दिसम्बर के मध्य प्रस्तावित था। 09 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित कराने की घोषणा हुई। इन पांच राज्यों के अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए अभाविप नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस ’अमृत महोत्सवी वर्ष’ राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के साथ प्राध्यापक कार्यकर्ता तथा शिक्षाविद् भी सहभागिता करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75वें वर्ष का यह ’अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन’ देश भर के युवाओं की उपस्थिति, संवाद के विषयों की विविधता सहित विभिन्न पक्षों में विशिष्ट है। अभाविप के इस अधिवेशन में शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला, समसामयिक विषयों पर अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक चर्चा के उपरांत व्यवहारिक धरातल पर परिवर्तन निमित्त कार्य योजना तय होगी। साथ ही अभाविप की संगठनात्मक यात्रा के विविध पक्षों पर प्रमुखता से विचार होगा।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप के दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसके लिए हमने देश भर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन का यह आयोजन दिल्ली में देश भर से आए विद्यार्थियों के लिए महाकुंभ की भांति होगा। देश की विविधता का सुंदर दर्शन इस आयोजन का विशिष्ट पक्ष है। दिल्ली में अधिवेशन के निमित्त तैयारियां शुरू हो गईं हैं। अभाविप इस अधिवेशन द्वारा युवाओं के विषयों पर विमर्श से वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप नए दिशा सूत्रों से परिवर्तन के लिए आशान्वित है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *