• October 18, 2025

राज भवन के सामने तृणमूल के धरना मंच पर बढ़ने लगी गहमा गहमी, मौजूद हैं अभिषेक बनर्जी

 राज भवन के सामने तृणमूल के धरना मंच पर बढ़ने लगी गहमा गहमी, मौजूद हैं अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजभवन के सामने अभिषेक बनर्जी का धरना गुरुवार शाम से जारी है। शुक्रवार दोपहर 11:30 बजे से एक बार फिर अभिषेक बनर्जी मंच पर आ गए हैं। कोलकाता और आसपास के बड़े तृणमूल नेता मंच पर आने लगे हैं। अभिषेक की मौजूदगी की वजह से यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। राज भवन के उत्तरी गेट पर बने मंच को और मजबूत किया जा रहा है। बारिश का मौसम है इसलिए कोई समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए मंच की छावनी को भी बदला गया है। अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार शाम को ही घोषणा कर दी थी कि जब तक राज्यपाल आकर उनके दो सवालों का जवाब नहीं देंगे तब तक वह राज भवन के सामने धरने पर बैठे रहेंगे। उसी के मुताबिक वहां बैठे हुए हैं। रात के समय वह मंच के पीछे बने कैंप में ठहरे थे जबकि बाकी नेता वापस चले गए थे। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे से एक बार फिर वह मंच पर आ गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जुटने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य के बकाए की मांग पर दिल्ली में धरना देने के बाद अभिषेक बनर्जी का राज भवन के पास धरना हो रहा है। उनका कहना है कि राज्यपाल से वह दो सवालों का जवाब लेंगे। किस कानून के तहत बंगाल में मनरेगा मजदूरों का फंड रोका गया है? और 20 लाख मजदूरों ने मनरेगा में काम किया है या नहीं?

उधर राज्यपाल सिलीगुड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे हैं। उन्होंने कह दिया है कि फिलहाल वह प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के बाद ही लौटेंगे जिसको मुलाकात करनी है वह सिलीगुड़ी आए। इसलिए अभिषेक का धरना लंबा चल सकता है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *