• December 27, 2025

आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में पिकनिक मना रहे सरकारी पदाधिकारी: अमर बावरी

 आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में पिकनिक मना रहे सरकारी पदाधिकारी: अमर बावरी

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी विधानसभा सीट से विधायक अमर बावरी ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर सवाल उठाया है। पलामू दौरे पर आए प्रतिपक्ष के नेता रविवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी का समय लोग छुट्टियां मनाने के लिए जहां-तहां जाते हैं। सरकार के पदाधिकारी भी डेढ़ महीने तक इस कार्यक्रम के माध्यम से पिकनिक मना रहे हैं।

अमर बावरी ने कहा कि चार वर्षों तक सरकार ने राज्य हित में कोई भी कार्य नहीं किया। नतीजा बालू, रोजगार, विधि व्यवस्था आदि की समस्या काफी बढ़ी हुई है। सरकार में शामिल राजनीतिक पार्टियों के लोग झंडा बैनर के साथ शिविरों में नहीं जाकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रशासन को आगे कर झारखंड सरकार पार्टी को आगे ले जाना चाह रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने अबुवा आवास योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मात्र अफवाह है। हर शिविर में सैकड़ों आवेदन लिए जा रहे हैं लेकिन लाभ किसी को नहीं मिलने वाला। बड़ी मुश्किल दो से तीन लाभुकों को प्रत्येक पंचायत लाभ दिया जा सकता है जबकि सैकड़ों लोगों का आवेदन लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आवाज दबाने की कोशिश की गई। पांचवें विधानसभा में पहला ऐसा मौका था जब भाजपा प्रतिपक्ष में थी और बड़ी जिम्मेदारी निभाना चाहती थी लेकिन चार साल तक नेता प्रतिपक्ष का दायित्व नहीं दिया गया। नतीजा बिना रोक-टोक के सरकार चलती रही। मनमाने तरीके से और निरंकुश सरकार के चलने के कारण इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कई संगीन मामले सामने आए हैं। कानूनी शिकंजे में अफसर जेल के अंदर हैं। मुख्यमंत्री को छह बार ईडी का समन हो गया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।

इस दौरान छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी, पांकी के विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, विपिन बिहारी सिंह, नरेंद्र पांडे सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *