पटना में खान सर से मिले AAP सांसद संजय सिंह, बिहार चुनाव से पहले अटकलें तेज
पटना वाले खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनसे मुलाकात की है। बिहार में विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले हुई इस मीटिंग से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मंगलवार को पटना पहुंचे संजय सिंह ने AAP के आगामी बिहार चुनाव में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया। इसके बाद वे खान सर से मिलने उनके कोचिंग सेंटर पहुंचे। दोनों के बीच बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। अटकलें हैं कि खान सर राजनीति में आ सकते हैं और AAP उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है।
पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे अपनी पढ़ाने की शैली के लिए प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस साल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए पटना में लंबा आंदोलन चला। इसमें भी खान सर की भूमिका सक्रिय रूप से रही। वे कई बार धरना स्थल गर्दनी बाग में प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के साथ नजर आए और उनकी मांगों को लेकर मुखर दिखे।
इससे पहले भी कई बार खान सर के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाती रही हैं। हालांकि, वे अक्सर इस बात से इनकार करते रहे हैं। अब बिहार चुनाव से पहले AAP के बड़े नेता से उनकी मुलाकात ने अटकलों का बाजार फिर से गर्म कर दिया है। हालांकि, खान सर या आप की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है।
खान सर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं। उच्च शिक्षा के लिए वे पटना आ गए थे और फिर यहीं बस गए। पटना में वे कोचिंग सेंटर चलाते हैं। पिछले महीने ही उन्होंने सीवान की रहने वालीं एएस खान के साथ शादी की थी। 6 जून को पटना में उन्होंने रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा समेत कई नेताओं ने शिरकत की थी।
