• December 27, 2025

नशीली दवाइयों के व्यापार में शामिल एक तस्कर गिरफ्तार

 नशीली दवाइयों के व्यापार में शामिल एक तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशीली दवाइयों के व्यापार में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत निर्देश पर पूरे प्रदेश में ऩशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

ब्यूरो की हिसार यूनिट ने 30 जनवरी को शहर थाना में दर्ज मादक द्रव्य अधिनियम के मामले में उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया है। उप पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह एवं यूनिट इंचार्ज पीएसआई बर्लिन ने बताया कि जांच अधिकारी एसआई हेमराज अपनी टीम सहित इस मामले में आरोपी हिमांशु एक अन्य इस मामले में जगाधरी जेल में बंद था। टीम ने उसका प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। ब्यूरो की टीम ने उसे अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से नशीली दवाइयों बारे पूछताछ की जाएगी ताकि नशीली दवाइयों के व्यापार में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *