पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा
नगर के कन्हैया चौक पर स्थित एक अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की। परिजन डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे और शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
गांव गंदापुर निवासी कुसुम के पित्ते में पथरी थी। वह इलाज के लिए कई दिन से राज अस्पताल का चक्कर काट रही थी। अस्पताल ने ऑपरेशन के लिए उसे गुरुवार को बुलाया गया था। मृतका के पति कृष्ण लाल ने बताया कि कुसुम को गुरुवार तीन बजे ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और कई घंटे भी जाने के बाद उसे ऑपरेशन थिएटर से बाहर नहीं लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन तो हो गया। कुछ देर में मरीज को होश आ जाएगा। कुछ देर बाद उसकी पत्नी को ऑपरेशन थिएटर से निकालकर आईसीयू में ले जाया गया। अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर से कई बार बात की लेकिन उन्हें कुछ नहीं बताया गया। उन्हें आईसीयू में मिलने नहीं दिया। डॉक्टर ने उन्हें कहा कि ब्लड का इंतजाम करना पड़ेगा। कुछ देर बाद उन्हें बताया कि कुसुम की मौत हो गई है। कृष्ण लाल का कहना है कि उसकी पत्नी की डॉक्टर के गलत आपरेशन करने और उनकी लापरवाही से मौत हुई है। परिजनों के हंगामा करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को शांत कराया। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में राज अस्पताल के डॉ. राजकुमार का कहना है कि जब पित्ते को निकाल रहे थे तो खून बहना शुरू हो गया। इसे रोकने की कोशिश की गई और दूसरे डॉक्टर को भी बुलाया गया। 10 यूनिट ब्लड चढ़ाने के बाद भी हम इसे बचा नहीं सके। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।