• January 1, 2026

नमो सरकार के 9 साल देश के लिए बेमिसाल: राकेश सिन्हा

 नमो सरकार के 9 साल देश के लिए बेमिसाल: राकेश सिन्हा

राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा मंगलवार को नवादा पहुंचे। वे मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नवादा में व्यवसायियों के साथ बैठक करने के साथ ही रजौली विधानसभा के विभिन्न इलाके में पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मोदी सरकार के 9 साल में उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।रजौली प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे सांसद राकेश सिन्हा ने रजौली बाजार एवं विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक के जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को प्रमुखता से अवगत कराने का काम किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, संतोष वर्मा, पवन कुमार, रूपेश धनराज, विमल राजवंशी, रंजन कुमार बब्लू,संजय कुमार अधिवक्ता, दीवान जी,संदीप कुमार, मुसाफिर चौधरी नवीन कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार सैकड़ों भाजपा परिवार एवं आम-जन उपस्थित थे। इसके पहले वे मेस्कौर प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल सीतामढ़ी भी पहुंचे। सीतामढ़ी के बाद मेस्कौर पहुंचे जहां सभा को संबोधित किया। वहां से रजौली पहुंचे। रजौली से निकलने के बाद आमावां पहुंचे।

इसके बाद गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा गांव में भी टिफिन कार्यक्रम में शामिल हुए। नवादा नगर के आर्य समाज मंदिर में व्यवसायियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने नवादा परिसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण नीतीश सरकार है। जिस कारणअब बिहार में भी डबल इंजन की सरकार बनना बहुत जरूरी है ।नहीं तो करोड़ों का पुल जिस रूप में मटिया मेट हो गया। उसी तरह बिहार की व्यवस्था को भी ये सब मटिया मेटकर छोड़ेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *