इंडिगो संकट पर एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में देंगे बयान
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पिछले हफ्ते भारी उड़ान रुकावटों के बाद संसद की समिति की जांच का सामना किया। समिति ने एयरलाइन के CEO को तलब किया है और उनसे कल 11 बजे पूछताछ संभव है।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पिछले हफ्ते भारी उड़ान रुकावटों के बाद संसद की समिति की जांच का सामना किया। समिति ने एयरलाइन के CEO को तलब किया है और उनसे कल 11 बजे पूछताछ संभव है।
विमानन मंत्री कल लोकसभा में देंगे बयान
इंडिगो संकट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे। इसके साथ ही सरकार ने एयरलाइन के खिलाफ बड़े कदम उठाने का संकेत भी दिया है।
इंडिगो की उड़ानें होने लगी धीरे-धीरे सामान्य
वहीं पूरे 1 हफ्ते तक फ्लाइट रद्दीकरण के बाद इंडिगो की उड़ाने अब पटरी पर लौट चुकी हैं। इंडिगो एयरलाइंस के ज्यादातर विमान आसमान में उड़ान भर रहे हैं। हालांकि, इंडिगो ने लगातार आठवें दिन भी 60 से ज्यादा फ्लाइट्स रद करने की घोषणा की है।
आज भी कुछ फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आज (9 दिसंबर) इंडिगो की कुल 67 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम जैसे एयरपोर्ट्स के नाम शामिल है। वहीं, इंडिगो की लापरवाही के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है।
सरकार ने लिया कड़ा कदम
पिछले 7 दिनों में इंडिगो ने 4500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद की थीं। सरकार का कहना है कि अब वो इंडिगो की फ्लाइट्स में कटौती करके कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइंस को भी दिए जाएंगे
PNR रिफंड और बैगेज अपडेट
सरकार के अनुसार, 1 से 8 दिसंबर के बीच रद्द हुए 7,30,655 PNRs के लिए 745 करोड़ रुपये यात्रियों को लौटाए जा चुके हैं। करीब 9,000 फंसे बैग में से 6,000 यात्रियों तक पहुंचाए जा चुके हैं, जबकि बाकी बैग मंगलवार तक वितरित किए जाएंगे।
इंडिगो ने डीजीसीए को जवाब दिया
डीजीसीए ने एयरलाइन को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। इंडिगो ने अपने जवाब में तकनीकी गड़बड़ियों, सर्दियों की समय-सारणी में बदलाव, खराब मौसम, हवाई यातायात भीड़ और नई क्रू रोस्टरिंग (FDTL Phase-II) को जिम्मेदार बताया। नियामक अब भी कार्रवाई पर विचार कर रहा है।
सरकार की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन ऑपरेटर्स की एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में इंडिगो का संचालन कब और कैसे सामान्य होगा, यात्री देखभाल और रिफंड प्रक्रिया की समीक्षा, एयरफेयर कैपिंग, भविष्य में ऐसी अव्यवस्था रोकने के उपाय, स्लॉट वितरण और नई क्षमता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
इंडिगो के शेयरों में गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात दिनों में इंडिगो के शेयर लगभग 17% गिर गए हैं, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 4.3 अरब डॉलर कम हो गई। सोमवार को शेयर की कीमत में 8.3% की गिरावट भी दर्ज हुई।




