• November 14, 2025

इमोशन-इंटेंसिटी से भरा ‘धड़क 2’ का पोस्टर रिलीज, इस दिन आएगा सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म का ट्रेलर

फिल्म ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया है. इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दमदार नजर आ रही है. सिद्धांत की आंखों में जुनून है, लेकिन उनके हावभाव एक गहरी संवेदनशीलता भी दर्शाते हैं. वहीं तृप्ति की मौजूदगी में एक खामोश ताकत है. इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आई है.

बॉलीवुड के चार्मिंग हार्टथ्रॉब सिद्धांत चतुर्वेदी और नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर सामने आ गया है. इसे देखकर कहना गलत नहीं होगा, ये पोस्टर पूरी तरह सिनेमैटिक आग है.1 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए पहले ही काफी बज था, लेकिन अब इस नए पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

कब आएगा ‘धड़क 2’ का ट्रेलर?

पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दमदार नजर आ रही है. सिद्धांत की आंखों में जुनून है, लेकिन उनके हावभाव एक गहरी संवेदनशीलता भी दर्शाते हैं. वहीं तृप्ति की मौजूदगी में एक खामोश ताकत है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री एक ऐसी लव स्टोरी का इशारा कर रही है जो कच्ची, सच्ची और बहुत ही इमोशनल होने वाली है. पोस्टर के साथ ही बताया गया है कि इस शुक्रवार, 11 जुलाई को ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज होगा.

फिल्म ‘धड़क 2’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है. ये पहचान, ताकत और प्यार की कीमत जैसे गहरे विषयों को छूती है. सिद्धांत चतुर्वेदी की स्मोल्डरिंग स्क्रीन प्रेजेंस, तृप्ति डिमरी के कातिलाना लुक्स और अनोखे साउंडट्रैक के साथ ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी रोमांटिक ड्रामा बन सकती है. फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. ये 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.
Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *