Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में ‘सांप’ को लेकर महिला कोच में मचा बवाल, DMRC ने जांच के बाद कहा- छिपकली का बच्चा था
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ है। आखिर क्या हुआ था महिला कोच के अंदर जिससे महिलाएं घबरा गई?
Delhi Metro Snake Viral Video: दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाली और इस इलाके की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में मेट्रो के अंदर सीट को लेकर झगड़ा-मारपीट, डांस करना आदि शामिल हैं। गुरुवार को एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि दिल्ली मेट्रो के महिला कोच का यह वीडियो है, इसमें महिलाएं जोर-जोर से चिल्ला रही हैं, इधर-उधर भाग रही हैं और उनके बीच शोर मच गया कि मेट्रो के महिला कोच में सांप है। वीडियो में सांप नहीं दिखाई देता लेकिन कुछ महिलाओं ने जिस तरह इधर-उधर भागना शुरू किया, इससे वहां मौजूद सभी महिलाओं को ऐसा लगा कि मेट्रो के कोच में सांप आ गया है। पूरे महिला कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है और इस दौरान एक युवती कई बार इमरजेंसी वाला रेड बटन भी दबाती है। वायरल वीडियो में दिखता है कि थोड़ी देर बाद मेट्रो अक्षरधाम स्टेशन पर रुक जाती है।
