• January 20, 2026

यह बात ट्रंप कहें तभी यकीन होगा, पीएम मोदी पर कौन भरोसा करेगा? मध्यस्थता वाली बात पर संजय राउत

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर लंबी बात हुई है। पीएमओ सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया था। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिका की मध्यस्थता या फिर ट्रेड डील के चलते नहीं रोका गया था। हालांकि इस पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने कहा कि यदि ये बातें खुद डोनाल्ड ट्रंप कहें तो यकीन किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर तो भरोसा नहीं किया जा सकता।

कनाडा में हुई जी-7 समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग होने वाली थी। लेकिन इजरायल और ईरान में छिड़ी जंग के चलते ट्रंप पहले ही निकल गए। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी कहा कि क्या कनाडा से भारत लौटते वक्त वह अमेरिका होकर जा सकते हैं। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इनकार कर दिया। हालांकि फोन पर बातचीत को लेकर जो कहा जा रहा है, उस पर संजय राउत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी के लोग ऐसा कह रहे हैं। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप को इस पर ट्वीट करना चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए।’

क्या था डोनाल्ड ट्रंप का बयान, जिस पर मचा था घमासान

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर एक ट्वीट किया था और कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते जंग रुक रही है। हालांकि भारत ने अमेरिका के दावे को पहले दिन से खारिज किया था। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने जंग रोकने की मांग करते हुए भारत के सैन्य अधिकारी को फोन किया था। इसके बाद ही दोनों तरफ से सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं था। बता दें कि विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार ने ट्रंप के दबाव में आकर जंग रोक दी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *