लक्सर में हाथी का आतंक, धान और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान

 लक्सर में हाथी का आतंक, धान और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान

हरिद्वार, 29 अगस्त । जनपद के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों एक हाथी ने आतंक मचा रखा है, जिससे स्थानीय लाेगाें में भय का माहाैल बना हुआ है। यह जंगली हाथी जंगल से निकलकर पिछलाें सात दिनाें से गांवाें में घुस रहा है और खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

हाल ही में हाथी काे लक्सर के सेठपुर गांव में फसलें रौंदते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा जा सके।

हाथी की चहलकदमी लक्सर के वार्ड नंबर 6, सेठपुर, शेरपुर एप्पल और नगला किताब गांवाें में देखी गई है। डर के कारण ग्रामीण अपने खेताें में जाने से भी कतरा रहे हैं।

गाैरतलब है कि सेठपुर, एथल और बुक्कनपुर गांव पथरी के जंगल से सटे हुए हैं, जहां से यह हाथी निकलकर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे हाथी काे वापस जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणाें ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *