• November 22, 2024

बिजली तार चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

 बिजली तार चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

खूंटी, 29 अगस्त । हाईटेंशन विद्युत अल्युमिनीयिम तार की चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तोरपा थाना की पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास सें लगभग 800 किलोग्राम हाईटेंशन बिजली का अल्युमिनियम तार बरामद किया गया हे। पकड़े गये दोनों आरोपितों में मधुकम रांची निवासी गणेश कुमार और मधुकम, महुआ टोली रांची सिकंदर सिंह शामिल हैं।

तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खूंटी के पुलिस कप्तान अमन कुमार को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि एक अंतर जिला गिरोह कमाडारा की ओर से हाईटेंशन बिजली के अल्युमिनियम तार की चोरी कर छोटे वाहन से खूंटी की ओर ले जानेवाला है। सूचना के सत्यापन और विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए एसपी के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

छापामारी टीम में तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने गुरुवार को सुबह पौने पांच बजे तोरपा थाना क्षेत्र के दियांकेल गांव के पास से एक मारुति सुजुकी सुपर कैरी माल वाहक गाड़ी नंबर जेएच 01 डीपी 2159 जो त्रिपाल से ढका हुआ था, सड़क किनारे खड़ा पाया। पीसीआर गाड़ी को देखकर वाहन पर सवार लोग गाड़ी लेकर भागने लगे। संदेह होने पर थाना प्रभारी तोरपा और पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त गाड़ी का पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया गया। वाहन पर दो लड़के सवार थे। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम गणेश कुमार ग्राम मधुकम छोटानागपुर स्कूल के पास थाना सुखदेव नगर, जिला रांची बताया। उसकी बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सिकंदर सिंह पिता जितेंद्र सिंह ग्राम मधुकम रांची बताया।

संदेह होनें के आधार पर वहां के त्रिपाल हटाकर वाहन की जांच की गई, तो वाहन के डाला में आठ क्विंटल हाईटेंशन बिजली का अल्युमिनियम तार पाया गया। साथ ही एक तार काटने का कटर, हेक्सा ब्लेड लगी आरी, पेंचकस, नायलॉन रस्सी आदि बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने अन्य 8-10 सहयोगियों के नाम बताए, जो रांची और गुमला जिले के रहने वाले है।

पकड़े गये आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि कमडारा थाना क्षेत्र से बिजली तार की चोरी में वे शाामिल थे और पूर्व में भी कई बार खूंटी और गुमला क्षेत्र में विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बिजली चोरी को लेकर विभाग द्वारा बुधवार को कमडारा थाने में 10-12 लाख रुपये मूल्य के बिजली तार चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया है। पकड़े गये दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में तोरपा कें एसडीपीओ के अलावा तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, आरक्षी देवचरण भगत, आशीषन टेटे और चौकीदार राजेंद्र लोहार शामिल थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *