चालक-परिचालक से मारपीट व बस में तोडफ़ोड़ करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 27 अगस्त । फतेहाबाद से रतिया जा रही प्राइवेट बस में चालक-परिचालक से मारपीट करने और बस में तोड़फोड़ करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान रोहित उर्फ लव पुत्र दर्शन सिंह, अजय पुत्र सुभाष व करण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अयाल्की के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 7 जुलाई को सुरेन्द्र कुमार निवासी कुलां की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार वह फतेहाबाद से रतिया-टोहाना रूट पर चालक कुलदीप निवासी ठरवी के साथ बस लेकर चला था। रास्ते में दो युवक बस में फोन करने की बात कहकर शोर शराबा करने लगे। इस पर परिचालक ने उन्हें रोक दिया। बस जब अयाल्की पहुंची तो कुछ युवक बस में चढ़ गए और चालक-परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी और तोड़फोड़ करने लगे। ईंट-पत्थर लगने से कई सवारियों को भी चोटें आईं। इस बारे में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एएसआई अजीत सिंह की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
