• December 25, 2025

टोहाना में मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी

 टोहाना में मकान से लाखों के गहने व नकदी चोरी

फतेहाबाद, 27 अगस्त । जिले के शहर टोहाना में एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी संजीव साहनी ने कहा है कि वह टोहाना में वार्ड नं. 7 स्थित जैन गली में रहता है।

बीती रात वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। रात को अज्ञात चोर छत के रास्ते उसके घर में घुसा और कमरे से लोहा का बॉक्स उठाकर छत पर ले गया। उसने छत पर बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, दो जोड़ी पाजेब, एक चांदी का सिक्का, करीब 13 ग्राम सोने की चेन और 15 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। सुबह जब उसकी पत्नी की नींद खुली तो उसे चोरी के बारे में पता चला। इस पर उन्होंने आसपास चोर के बारे में काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस बारे में टोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *