दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित के घर कुर्की की
हरिद्वार, 26 जुलाई। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर की पुलिस ने कुर्की कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम बहादरपुर खादर निवासी सागीर पुत्र शरीफ ने 29 मई को आश मोहम्मद निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में आरोपित समेत अन्य दो लोगों के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद दो आरोपितों आस मोहम्मद व कुलबीर उर्फ बीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपित असलम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा है। आरोपित के फरार चलने के कारण न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। पुलिस ने लगातार फरार चलने पर न्यायालय से कुर्की के लिए नोटिस प्राप्त कर असलम के घर की कुर्की की कार्रवाई की।