• October 21, 2025

एक पेड़ से बची 55 लोगों की जान

 एक पेड़ से बची 55 लोगों की जान

-रेलिंग तोड़ने के बाद खाई में पेड़ से जा अटकी थी लक्जरी बस
-हादसे में भाई-बहन की मौत, अभी 4 की हालत है गंभीर
आहवा, 8 जुलाई। डांग जिले के सापूतारा में रविवार शाम लक्जरी बस पहाड़ से नीचे गहरी खाई में गिरते-गिरते बच गई थी। बस सापूतारा से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक मालवाहक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ती हुई खाई में उतर गई थी। रेलिंग के बाद एक पेड़ ने बस को नीचे गहरी खाई में गिरने से रोक दिया। बस में 57 लोग सवार थे, जिसमें 55 लोगों की जान बच गई। जबकि दो बच्चों की जान चली गई। हादसे में 28 लोग घायल हुए थे, जिसमें 4 की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम सापूतारा के मालेगाम में यू-टर्न पर ओवरटेक करने जा रही बस असंतुलित होकर सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए खाई में उतर गई। यहां बस पूरी तरह से पलट गई। बस की विंडो सीट पर बैठे 3 वर्षीय भाई (उमर अश्फाक शेख, गोपीपुरा, सूरत) और उसकी 7 साल की बहन (अतिफा अश्फाक शेख) उछल कर खिड़की से बाहर चली गई। घटना में दोनों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को अहवा हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से 7 घायलों को सूरत सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है। घायलों में से एक व्यक्ति ने बताया कि बस पलट कर नीचे जा रही थी, तभी एक पेड़ से अटक कर रुक गई। सूरत से शनिवार रात बापा सीताराम ट्रावैल की बस सूरत के सगरामपुरा से सापूतारा के लिए रवाना हुई थी। सापूतारा में घूमने के बाद सभी रविवार शाम सूरत की ओर लौट रहे थे। सापूतारा से 2 किलोमीटर दूर यात्रा करने के बाद बस चालक एक मालवाहक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर सूरत सिविल हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया गया। ट्रोम सेंटर में तत्काल 20 बेड की अलग से व्यवस्था कर दी गई। डॉक्टर को भी रात्रि के दौरान ही स्टैंड बाय कर दिया गया। घायलों में एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगी है, उसे निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। सूरत सिविल हॉस्पिटल में जावेदखान लाकडावाला, जुबेर सलीम शेख, सैयद सुलताना अनवर, सैयद हीना आमिर, सैयद आसीरा आमिर, सैयद हलीना आमिर, शबीर अहमद मियां मोहम्मद मंसूरी को भर्ती किया गया है।
समाप्त

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *