• December 28, 2025

विद्युत पोल की चपेट में आए मृतक के परिजनों को पंद्रह लाख मुआवजा, एक संविदा नौकरी की घोषणा के बाद धरना हटाया

 विद्युत पोल की चपेट में आए मृतक के परिजनों को पंद्रह लाख मुआवजा, एक संविदा नौकरी की घोषणा के बाद धरना हटाया

बीकानेर, 6 जुलाई। भीनासर बस स्टेंड के पास विद्युत पोल की चपेट में आने से मृतक सत्यनारायण रैगर के परिजनों को बीकेईएसएल द्वारा पंद्रह लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं कंपनी किसी एक परिजन को संविदा पर नौकरी देगी। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को सत्यनारायण रैगर के परिजनों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि रैगर का विद्युत पोल की चपेट में आने से शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके परिजनों ने शनिवार को मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर मुआवजे की मांग की और धरना लगाया। विधायक व्यास भी जानकारी मिलने पर मोर्चरी पहुंचे और बीकेईएसएल के अधिकारियों, कविता गोदारा उपखंड अधिकारी बीकानेर पूर्व, तहसीलदार, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज और थानाधिकारी समरवीर सिंह को मौके पर बुलाया और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करवाई। उन्होंने बताया कि बीकेईएसएल द्वारा पंद्रह लाख रूपये और एक परिजन को संविदा नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए दिलवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों में इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए नियमानुसार और अधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में वे पीड़ित परिजनों के साथ हैं। साथ ही उन्होंने बीकेईएसएल को पूरे शहरी क्षेत्र में सर्वे करते हुए पोल को ठीक करवाने के निर्देश दिए, जिससे ऐसी घटना की पुनरावृति नही हो। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि ऐसी लापरवाही किसी स्थिति में सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर यशपाल गहलोत, पार्षद बजरंग लाल सोखल, विनोद धवल और विक्रम भाटी आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *