मुख्यमंत्री यादव ने महान वीरांगना रानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
भोपाल, 24 जून । आज सोमवार को महान वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस है। ऐसे में रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा चंदेलों की बेटी थी, गोंडवाने की रानी थी। चंडी थी-रणचंडी, वह दुर्गावती भवानी थी।। वीरता, साहस और त्याग की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। आपकी गौरवगाथा युगों-युगों तक भावी पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा एवं गौरव की रक्षा के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देती रहेंगी।