वर्षा की एक -एक बूंद है कीमती, इसे सहेजने सभी की सहभागिता जरूरी
भूजल का स्तर बनाए रखने और वर्षा जल की एक-एक बूंद को सहेजने के बारे में लोगों को जागरूक करने का क्रम जारी है। दिनों दिन गिरते भूजल स्तर को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। धमतरी जिले के चारों ब्लाक धमतरी, कुरुद, नगरी, मगरलोड में इसे लेकर विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। यहां पर वर्षा जल की एक-एक बूंद को सहेजने के बारे में ग्रामीणों को बताया जा रहा है।
15 जून तक जिले में आयोजित होने वाले जल जगार उत्सव की कड़ी में मगरलोड विकासखंड के ग्राम मोहंदी में जल संरक्षण संबंधी कार्यक्रम आज सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर बूंद बूंद से बनता सागर हर बूंद की करो बचत, बूंद बूंद की बचत करना अपना फर्ज ही मानो, बचत की आदत है ये दौलत सबक हमे पढ़ाया, का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी एक साथ कहा कि हम सभी को मिलकर पानी बचाना पड़ेगा। पानी बचाने के लिए उन्होंने पौधारोपण सहित गांवों में जलस्त्रोतों की साफ-सफाई, रूफटाप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिचार्ज संरचना बनाने की भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में जल प्रहरी नीरज वानखेड़े ने विभिन्न स्ट्रक्चर और रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने जल को संरक्षित करने की शपथ भी ली। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिले में भू-जल स्तर डेढ मीटर नीचे गिरा
जिले में भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है। पीएचई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा स्थिति खराब मगरलोड क्षेत्र में है। धमतरी जिले में औसत भूजल स्तर 17.70 मीटर है। मार्च माह में 18.75 मीटर था। जो अप्रैल माह में घटकर 19.30 मीटर हो गया है। धमतरी ब्लाक में मार्च माह में 19 मीटर था। जो अप्रैल माह में 20.50 मीटर हो गया है। कुरूद ब्लाक का जलस्तर मार्च माह में 17.30 मीटर था जो घटकर 17.70 मीटर हो गया है। नगरी ब्लाक में मार्च माह में 17.40 मीटर जलस्तर रहा जो घटकर 17.90 मीटर हो गया है। मगरलोड ब्लाक में मार्च माह में 20.60 मीटर रहा जो घटकर 31.10 मीटर हो गया है।
धमतरी जिले में 548 हेंडपंप बंद
धमतरी जिले के 370 पंचायतों में 10 हजार 93 हेंड पंप है। इसमें से 548 हेंडपंप बंद हैं। 505 हैंडपंप से पानी निकल रहा है। 43 हैंडपंप सुधारने की स्थिति में है। पीएचई विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लाक में हैंडपंप सुधार के लिए एक मोबाईल यूनिट है। 11 जगहों पर सुधारने के लिए मैकेनिक हैं। संधारण के लिए वाहन चल रहे हैं। सुधार के बाद ग्रामीणों से प्रमाण पत्र लिया जाता है कि हैंडपंप सुधरा की नहीं।






