थन्नामंडी में वोट डालने के लिए कतारों में खड़े लोग
लोकसभा चुनावों के छठे चरण में आज जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी में भी चुनाव जारी है। अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए लोग सुबह से मतदान केंद्रों में खड़े हैं। कतारों में खड़े लोग वोट डालने को लेकर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं मतदान केंद्रों पर बिमार मतदाताओं और दिब्यांगों के लिए वहीलचैयर की भी सुविधा रखी गई है। राजौरी के अलग अलग पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हें और अपना वोट डाल रहे र्हैं।




