• January 2, 2026

जाखल में तूड़ी के कूप में लगी भीषण आग, सेंकड़ों क्विंटल तूड़ी जलकर स्वाह

 जाखल में तूड़ी के कूप में लगी भीषण आग, सेंकड़ों क्विंटल तूड़ी जलकर स्वाह

जिले के जाखल क्षेत्र के गांव चूहड़पुर में बुधवार देर रात एक किसान के खेतों में बने तूड़ी के कूपों में भयंकर आग लग गई। तूड़ी के सूखा होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली और आसपास कई कूपों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में हडकंप मच गया। उन्होंने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में इस बारे दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही जाखल से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

बाद में जाखल के अलावा टोहाना, धारसूल और भूना से भी दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में करीब 2400 क्विंटल तूड़ी जलकर राख हो गई, जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चूहड़पुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र सिंह और उसके भाई सुखविंद्र सिंह के खेत में तूड़ी के कूप बने हुए थे, जिसमें सेंकड़ों क्विंटल तूड़ी को स्टोर करके रखा गया था।

तूड़ी के इन कूपों में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेत में तूड़ी के 15 कूप बने हुए थे जिनमें आग तेजी से फैलती गई और 10 से ज्यादा कूप को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से गांव में हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि इन दिनों खेतों में फसल नहीं थी, अन्यथा आग आस पास के बड़े क्षेत्र में फैल सकती थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया। सूचना के बाद आस पास के सभी क्षेत्रों से दमकल विभाग की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई और करीब चार घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *