केन्द्र की सत्ता बदलने के लिए मुस्लिम मतदाता मतदान करें : मौलाना खलीलुर्रहमान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी ने संविधान बचाने के आड़ में केन्द्र की सत्ता बदलने के लिए मुस्लिम मतदाताओं को सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि भारत मुल्क का संविधान पूरी दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। ये संविधान बचाने के लिए मेरे अपने मुस्लिम लोग मतदान अवश्य करें। मतदान कर संविधान को बचायें।
लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के अमीनाबाद डिग्री कॉलेज में अपने परिवार के साथ मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी ने मतदान किया। मतदान कर बाहर निकलने पर मौलाना खलीलुर्रहमान नोमानी ने मीडिया से कहा कि लखनऊ के मुस्लिम और जनता से कहना है, भारत के संविधान की रक्षा के लिए सौ प्रतिशत मतदान कीजिए। आपके मतदान से ही संविधान बचाया जा सकेगा।
मतदान के बाद मौलाना नोमानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें अलग है। प्रधानमंत्री सुबह कुछ बोलते हैं, शाम को कुछ बोलते हैं। देश के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के लिए हम अपनी ओर से दुआ करते हैं। प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य सलामत रहें। इस दौरान मौलाना नोमानी तमाम बातों को कहते कहते रह गये।




