उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तपन के बीच हल्की बारिश की संभावना
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तपन के बीच हल्की से बहुत हल्की वर्षा की भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से की गई है।
ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी 11 जनपदों में 20 मई तक और देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को छोड़कर 21 मई तक सभी जनपदों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है जबकि 22 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल तथा ऊधमसिंहनगर जनपदों में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने इस पांच दिनी अनुमान के साथ यह संभावना जताई है कि कहीं कहीं झोंकेदार हवाएं चलेगी और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने वर्षा का अनुमान जताया है। इसी तरह विभाग की ओर से गर्मी के प्रकोप की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही कहा है कि 19 से 23 मई तक कुछ क्षेत्रों में गर्म हवाएं चल सकती हैं।





