• January 2, 2026

बीमाधारक के खाते में राशि होने पर भी चेक अनादरित : बीमा कंपनी पर लगाया हर्जाना

 बीमाधारक के खाते में राशि होने पर भी चेक अनादरित : बीमा कंपनी पर लगाया हर्जाना

स्थाई लोक अदालत जोधपुर ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में यह व्यवस्था दी है कि बीमा धारक के बैंक खाते में पर्याप्त राशि होने पर तकनीकी कारण से प्रीमियम चेक अनादरित होता है तो बीमा पॉलिसी के तहत बीमा कंपनी दावा राशि अदा करने के वास्ते उत्तरदायी है। अदालत के अध्यक्ष सुकेश कुमार जैन और सदस्य जेठमल पुरोहित तथा माणकलाल चांडक ने आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी को निर्देश दिया कि प्रार्थी को 23 लाख 91 हजार 146 रुपये मय 22 जुलाई 2019 से 8 फीसदी ब्याज और पांच हजार रुपये परिवाद व्यय दो माह में अदा करें।

शारदा बिश्नोई ने अधिवक्ता अनिल भंडारी की ओर से प्रकरण पेश कर कहा कि उनके पति ने 33 हजार 354 रुपये का प्रीमियम चेक देकर कार का एक साल का बीमा नवीकरण करवाया,जिसमें चालक सह मालिक का दुर्घटना बीमा भी 15 लाख रुपये का शामिल था। 9 नवंबर 2018 को हुई दुर्घटना में उनकी बीमित कार डेमेज हो गई और उनके पति का निधन हो गया। बीमा कंपनी के यहां दावा पेश किए जाने पर उन्होंने सर्वे करवाया और प्रार्थी से दस्तावेज प्राप्त किए तथा बीमा पॉलिसी समाप्ति अवधि से एक दिन पहले यह कहकर दावा खारिज कर दिया कि उनके पति का प्रीमियम चेक अनादरित हो गया है सो पॉलिसी रद्द की जाती है।

अधिवक्ता भंडारी ने बहस करते हुए कहा कि बैंक ने चेक अनादरित करते हुए बीमा कंपनी को हिदायत दी थी कि चेक को पुन: पेश कर दिया जाएं,लेकिन बीमा कंपनी ने इसकी पूर्णयता अनदेखी की। उन्होंने कहा कि तत्समय बीमाधारक के बैंक खाते में पर्याप्त राशि जमा थी सो बीमा कंपनी अपनी लापरवाही के वास्ते प्रार्थी को दोषी नहीं ठहरा सकती है और न ही बीमा पॉलिसी रद्द मानी जा सकती है। बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि प्रीमियम प्रतिफल प्राप्त नहीं होने से बीमा पॉलिसी शून्य हो गई और कोई बीमा संविदा अस्तित्व में नहीं है सो प्रकरण खारिज किया जाएं।

स्थाई लोक अदालत ने प्रकरण मंजूर करते हुए कहा कि चेक समाशोधन के दिन बीमाधारक के बैंक खाते में पर्याप्त राशि थी और चेक राशि के अभाव में अनादरित नहीं हुआ,बल्कि तकनीकी कारण से बीमा कंपनी को इस निर्देश के साथ लौटाया गया कि चेक को आगामी दिवस में पुन: प्रस्तुत किया जाएं,लेकिन बीमा कंपनी ने हिदायत की अवहेलना की। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी ने बीमा पॉलिसी भी जारी कर दी थी और यह चेक बीमा कंपनी की लापरवाही से ही अनादरित हुआ है और बीमाधारक की कोई त्रुटि नहीं थी। उन्होंने बीमा कंपनी को निर्देश दिया कि प्रार्थी को कार दावा राशि 9 लाख 24 हजार 500 रुपए,व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के 15 लाख रुपए प्रीमियम 33 हजार 354 रुपए कटौती कर दावा राशि 23 लाख 91 हजार 146 रुपए मय 22 जुलाई 2019 से 8 फीसदी ब्याज और पांच हजार रुपए परिवाद व्यय दो माह में अदा करें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *