• December 26, 2025

खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में होता सकारात्मक ऊर्जा का संचार : नरसी राम बिश्नोई

 खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में होता सकारात्मक ऊर्जा का संचार : नरसी राम बिश्नोई

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कहा है कि खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अंतरविभागीय खेल प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय में खेल प्रतिभाओं को तराशने व तलाशने का एक मंच भी होती हैं।

प्रो. नरसीराम बिश्नोई बुधवार को खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में दो दिवसीय अंतरविभागीय फुटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि थे जबकि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि थे और समारोह की अध्यक्षता डीन खेल निदेशालय प्रो. दलबीर सिंह ने की। कुलपति ने कहा कि हर खेल के लिए अंतरविभागीय प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिएं। उन्होंने इस आयोजन के लिए खेल निदेशालय को बधाई दी।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि खेलों में भाग लेकर विद्यार्थी अपने शानदार भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं। खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम प्रथम व यूटीडी-बी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तीसरा स्थान हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, एआईएमएल, एचएसबी तथा विश्वविद्यालय के मिश्रण विभागों की टीम यूटीडी ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल निदेशालय द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की जूनियर्स टीम व पुलिस पब्लिक स्कूल की जूनियर्स टीम का अभ्यास मैच भी करवाया गया। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, सहायक निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, डा. राजीव कुमार, सुरेश कुमार, अजय लांबा, संदीप कुमार, विनोद कुमार, मंदीप घड़वाल, बलजीत गिरधर, अविनाश श्योराण व विकास के साथ-साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *