• December 27, 2025

सड़क का नाम तो बदला, मगर नहीं बदली तस्वीर, श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे लाटूधाम

 सड़क का नाम तो बदला, मगर नहीं बदली तस्वीर, श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे लाटूधाम

चमोली जिले के देवाल क्षेत्र का मुख्य मोटर मार्ग थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग का नाम तो बदल कर नंदा देवी राजजात मार्ग रख दिया लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ। ब्रह्म ताल, भेकलताल, वेदनी, आली, रूपकुंड बगुवावासा की सैर करने पहुंच रहे पर्यटक और ग्रामीण हिचकोले खा कर लाटू धाम वाण पहुंच रहे हैं।

प्रदेश सरकार एक ओर जहां मोटर सड़क को गढ्ढा मुक्त बनाने का दम भर रही है, वहीं नंदा देवी राजजात मार्ग जिसकी लंबाई 52 किलोमीटर है, पूरी सड़क का डामर उखड़ चुका है, पूरे मार्ग पर गढ्ढे ही गढ्ढे हैं। मार्ग पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। मार्ग के गमलीगाड, उलंगरा, पिलखाडा, ल्वाणी, बगडीगाड, मुन्दोली, लोहाजंग, कुलिग, बुराकोट, वाण के विभिन्न स्थानों पर सड़क बहुत खराब स्थिति में है। थराली देवाल विकास खंड की 40 हजार की आबादी के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बन गई है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, सुरेन्द्र सिंह, हीरा गढ़वाली ने कहा कि वर्ष 2014 में हुई राजजात यात्रा के समय इस मोटर मार्ग का डामरीकरण हुआ था, जो अब पूरे मार्ग पर उखड़ता जा रहा है। विभाग पैच भरान के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपये खर्च कर चुका है लेकिन सड़क की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी सड़क का सुधारीकरण और डामरीकरण नहीं हुआ है। सड़क खस्ताहाल है। सड़क की हालत को देखते हुए पर्यटक यहां आने से मुंह मोड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं और रोगियों को लाने ले जाने में हो रही है।

लोक निर्माण विभाग, थराली के अधिशासी अभियन्ता दिनेश गुप्ता का कहना है कि थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग के नंदकेशरी से मुन्दोली के बीच 13 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण के लिए 186 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। टेंडर किए जा रहे हैं लेकिन ठेकेदार टेंडर नहीं भर रहे हैं। इससे सड़क सुधारीकरण नहीं हो पा रहा है। फिर से टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *