भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो गिरफ्तार

गुवाहाटी के खानापारा इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया है कि एसटीएफ के डीआईजी पार्थ सारथी महंत को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिपुर या त्रिपुरा से गुवाहाटी में एक ड्रग्स की बड़ी खेप प्रवेश करने वाली है। डीआईजी की सूचना के आधार पर एसटीएफ के एएसपी कल्याण पाठक के नेतृत्व में एसटीएफ की एक बड़ी टीम ने खानापाड़ा इलाके में अभियान चलाया।
अभियान के दौरान खानापाड़ा के एपीएससी कार्यालय के समीप वैगनार कार (एएस-01एफएन- 7633) से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद किया गया। इस मामले में एसटीएफ ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कामरूप (ग्रामीण) जिले के छयगांव निवासी जमाल अली और सलीमुद्दीन के रुप में की गई है।
जब्त हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। एसटीएफ ने ड्रग्स समेत दोनों तस्करों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
