• December 26, 2025

अररिया के महथावा में जीतनराम मांझी और मंगल पांडेय ने सभा को किया सम्बोधित

 अररिया के महथावा में जीतनराम मांझी और मंगल पांडेय ने सभा को किया सम्बोधित

अररिया के महथावा में पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतनराम माँझी और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया ।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सभी ने अपना मन बना लिया एक बार फिर से अररिया प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को जीतकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनायें। वही, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मैं प्रदीप कुमार सिंह के लिए वोट माँगने आयें है और मोदी जी के हाथ को मज़बूती करने के लिए हम मज़दूरी मँगाने आयें है हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता एक बार फिर प्रदीप कुमार सिंह को जितायेंगी । वहीं, उन्होंने कहा है कि मैं वादा करता हूं चुनाव के बाद अररिया को मेडिकल कॉलेज में दिलवाऊंगा ।

जीतनराम मांझी ने विपक्ष पे जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्त्व नहीं है और उन्होंने कहा कि दलित और महादलित के लोग चिराग पासवान के परिवार को गाली का बदला जरूर लेंगे। चिराग को जानबूझ कर गाली दिलवाई गई है। और दूसरी बात यह कि ये विरोधी दल इतना बेचैन क्यों है? 2024 क्या 2030 तक देश में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है।

जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अभी देश में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फ़िलहाल पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये विरोधी इतना बेचैन क्यों है? सबसे बड़ी बात यह है कि 2024 क्या 2030 तक देश में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है। हम इसके लिए विशेष रूप में कार्य कर रहे हैं और पीएम मोदी के हाथ को और मजबूत करने में लगे हुए हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोग कमल में 6 दल वालो का एक मजबूत गठजोड़ है। यह इतना मजबूत है कि कोई इसको डिगा नहीं सकता है।नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता है वे विश्वस्तरीय नेता है प्रधानमंत्री एक बार फिर प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से वोट देकर नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मज़बूत कीजिए।

इस सभा में प्रदीप कुमार सिंह,अजय झा, उमेश कुशवाहा ,देवयंती देवी, आशीष पटेल, लक्ष्मी नारायण मेहता, नवीन यादव, मिथिलेश यादव, मिथिलेश राय, धीरज झा, जयप्रकाश यादव, विजय यादव, संतोष सुराना, जयरानी देवी, रमेश सिंह, दिलीप पटेल,शतांशु शेखर पिंटू, सिकटी विधायक विजय मंडल, राजन तिवारी, अचमित ऋषिदेव मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *